बीकानेर।शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में जस्सूसर गेट के बाहर मोबाइल झपटमारों की किस्मत उस वक्त धोखा दे गई जब उनकी जल्दबाजी ने उन्हें सड़क पर गिरा दिया। राह चलते महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवक अपनी ही हड़बड़ी में धड़ाम से गिर पड़े, जिसके बाद इलाके के लोगों ने न सिर्फ उन्हें दौड़ाकर पकड़ा, बल्कि उनकी जमकर आवभगत भी कर दी।रजनी हॉस्पिटल के पास रहने वाली मंजू सारस्वत जब रांकावत भवन की ओर जा रही थीं, तभी पीछे से बाइक पर आए तीन युवकों कों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी भगाने की कोशिश की, उनका बैलेंस बिगड़ा और दोनों सड़क पर जा गिरे।गिरते ही दोनों चोर बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें दबोच लिया और मौके पर ही उनकी अच्छी-खासी खातिरदारी कर दी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।