हार्डकोर अपराधी अब पुलिसकर्मियों के परिजनों को बहकावे में लेकर अपना मोहरा बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया बीकानेर में जहा पुलिसकर्मियों के बेटों को रोहित गोदारा के इशारों पर काम करने के चलते गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा के गुर्गों के इशारे पर कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों की संलिप्तता की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मियों का परिजन होने के नाते नाकाबंदी के दौरान पुलिस भी चेकिंग नहीं करती थी। जिसका फायदा उठाकर यह लोग अवैध सामानों की डिलीवरी बदमाशों तक किया करते थे। एसपी के अनुसार झुंझुनूं पुलिस में कांस्टेबल और आरएसी थर्ड बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटों को गिरफ्तार किया गया है। वही राउंडअप किए गए तीसरे युवक के पिता भी पुलिसकर्मी पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस तीनों ही युवकों से पूछताछ में जुटी हैं। गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया था जिनका संबंध रोहित गोदारा से था। इन बदमाशों के कब्जे से दो माउजर सहित 50 राउंड बुलेट्स बरामद की गई हैं। इन चारों बदमाशों की निशानदेही पर इन अन्य युवकों की गिरफ्तारी की गई हैं।