बीकानेर ।जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 24 सितंबर को आर्मी में तैनात बीकानेर के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की संदिग्ध मौत के मामले में तीन दिनों से परिजनों, ग्रामीणों का धरना जारी है।इस मुद्दे पर कई दौर के वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। इस दौरान धरने पर पहुंचे आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन की तरफ से वार्ता का न्योता आया है। अगर कोई सम्मानजनक वार्ता होती है तो वार्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद की शहादत पर कोई समझौता नहीं करेंगे।शहीद रामस्वरूप की शहादत पर राज्य सरकार राजनीति कर रही है कि जो बर्दाश्त नहीं होगा। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल इस दौरान प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान की फसल पकने पर है। सरकार सिर्फ वीसीआर भरने को लेकर सजग है। किसानों को बिजली की सप्लाई नहीं हो रही हैं । किसानों को हो रही परेशानी से सरकार को कोई भी मतलब नहीं है। राजस्थान के लोग सरकार से नाराज है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज अगर चुनाव हो जाए तो लोग सरकार को उखाड़ के फेंक दें।