बीकानेर। नाल थाना इलाके के जयमलसर गांव में देर रात एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयमलसर के मेघवालों के मोहल्ले निवासी 23 वर्षीय लिच्छूराम पुत्र त्रिलोका राम रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। आज सुबह जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो उसके कमरे के गेट को खटखटाया उसके बावजूद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया। कमरे के पीछे की तरफ खिड़की से अंदर झांका तो लिच्छूराम पंखे से लटका हुआ मिला।परिजनों ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा । बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।