बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में तोलियासर भैरुं जी गली में आग लगने से आसपास दहशत फ़ैल गई। गली में स्थित पृथ्वी मार्केट की पहली मंजिल में देर रात अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तंग गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों को पानी लै जाने के लिए क ई पाइप को जोड़ना पड़ा तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तोलियासर भैरुं जी गली में स्थित पृथ्वी मार्केट के पहली मंजिल पर जय कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। गुरूवार देर रात को लोगों ने पहली मंजिल स्थित दुकान से धुआं निकलते देखा। सूचना पर कुछ देर बाद कोटगेट पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन गली ज्यादा संकरी होने की वजह से दुकान तक गाड़ी नहीं पहुंच सकी।पाइप से पाइप जोड़कर दुकान तक पानी पहुंचाया गया। ऐसे में गोदाम तक पानी पहुंचाने और आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटा से ज्यादा वक्त लग गया। जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान में में रखा सारा सामान जल गया।