बीकानेर।एक विवाह समारोह में दो युवकों को तमंचे पर डिस्को करना भारी पड़ा। तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इन दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । हर्ष फायरिंग का यह मामला लूणकरनसर के रोझा गांव का बताया जा रहा है। लूणकरनसर पुलिस के कांस्टेबल ने ही दो युवकों की सोशल मीडिया पर पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। रोझा गांव में 11 मार्च को चक 11 सीएचडी में किसीी समारोह के दौरान एक लाइसेंसी हथियार से दो फायर किए गए। एक मित्र से लाइसेंसी हथियार लेकर फायर करते हुए के फोटो और वीडियो बनाए गए। बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में बजरंग पुत्र सुभाष निवासी रोझा और रामसिंह पुत्र भंवरलाल निवासी नोखा पर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने और आम लोगों में भय व्याप्त करने विवाह समारोह में लापरवाही से फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।