बीकानेर। शक्ति आराधना, गुप्त नवरात्रि के महापर्व नवरात्र का आरंभ 22 मार्च से शुरू हो रहा है। नवरात्र में घट स्थापन का शुभ मुहूर्त चैत्र शुक्ल पक्ष १ बुधवार तारीख 22 मार्च 2023 ई. दिवा 6:43 से22 होंगे। चैत्र नवरात्रि के दिन कई शुभ योग भी रहेंगे जैसे, गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग, शश योग, धर्मात्मा और राज लक्षण योग इस दिन रहेंगे। ऐसे शुभ संयोगों के कारण चैत्र नवरात्रि भक्तों के लिए विशेष फलदायी रहने वाली है।