बीकानेर। रेलवे स्टेशन से महिला द्वारा एक बच्चा उठा ले जाने के मामले में बीकानेर जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस बच्चा चुराने वाली महिला को पकड़ लिया है। वहीं, बच्चे को सकुशल दस्तयाब करते हुए परिजनों को हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार महिला को गंगानगर बाइपास के पास गैरसर गांव से पकड़ा है। जीआरपी पुलिस ने उसके द्वारा चुराए गए बच्चे को दस्तयाब किया। जिसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं महिला को कोर्ट में पेश कर जेसी करवा दिया। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी नेहा के नेतृत्व में की गई। जीआरपी पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से एक मां को उसका बच्चा फिर से मिल गया।