बीकानेर। राजस्थान में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम गणमान्य माननीय सफी मोहम्मद, सरपंच प्रतिनिधि और अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति (गांव दाऊदसर), ग्राम सेवक जहीर साह,खुदा बख्श पूर्व उप सरपंच पूर्व पंच तथा अन्य स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। उपरोक्त ग्राम सभा के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और “सतर्कता और सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के बारे में गहरी जागरूकता पर चिंतन किया गया।जागरूकता कार्यक्रम को हिमांशु खत्री, उप महाप्रबंधक बीकानेर उपकेंद्र, पावरग्रिड सफी मोहम्मद, सरपंच प्रतिनिधि और अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति गांव दाऊदसर, जहीर साह ने संबोधित किया।घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने के लिए, सफी मोहम्मद, सरपंच प्रतिनिधि और अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति (गांव दाऊदसर), जहीर साह (ग्राम सेवक) हिमांशु खत्री, उप महाप्रबंधक (बीकानेर उपकेंद्र, पावरग्रिड)) के नेतृत्व में गांव दाऊदसर में रैली भी निकाली गई।