Share on WhatsApp

बीकानेर: निर्धन, शोषित, वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही सरकार: डॉ चंद्रभान

बीकानेर। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम निर्धन, शोषित, वंचित और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण का कार्यक्रम है। राज्य सरकार इसी सोच के साथ इन तबकों के उत्थान के लिए काम कर रही है। अधिकारियों को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ सरकार की कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। बीसूका उपाध्यक्ष बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान गरीबों वंचित वर्ग के लिए बहुत काम हुआ है। आज प्रदेश में गरीब का बेटा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सम्पूर्ण विश्व में एक अनूठी पहचान रखती है। राजस्थान के अलावा कहीं भी ऎसी जनकल्याणकारी योजना नहीं संचालित की जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी जैसे लोकहित के सभी निर्णयों पर सरकार ने बहुत ही प्रभावी काम किया है। विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने से लोगों में जागरुकता के साथ-साथ लाभ के अधिकार की भावना भी आई है। निःशुल्क घरेलू एवं कृषि बिजली मिलने से अब किसान और उपभोक्ता निश्चिन्त हो गया है। राजस्थान में सोलर एनर्जी के लिए भी पूरे देश में प्रभावी कदम उठाये गए हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों में राहत है तो ओल्ड पेंशन योजना से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महानरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजित करें और औसत मजदूरी बढाएं। राज्य सरकार ने 125 दिवस के रोजगार की गारंटी देकर गरीबी उन्मूलन के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रयास किया है। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं बीसूका सदस्यों के सुझावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर आवश्यक रूप से कार्य करें और उनके अनुभव का लाभ लें।

इस दौरान सदस्य बीसुका शेर शाह जामसर ने P. H. C जामसर में परमानेंट रेजिडेंट डॉक्टर लगाने और जल जीवन मिशन में 2 किलोमीटर गाँव व ढाणियों तक पानी के कनेक्शन लगाने की मांग रखी। साथ में जो सोलर प्लांट लगे है उसमे पेड़ों की कटाई अत्यधिक हुई है। पर्यावरण को हुए नुकसान की पूर्ति के लिए वृक्ष लगाने की मांग रखी।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद जी ने बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान और उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित की जाएगी।

 

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

 

इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, इंदिरा रसोई योजना, निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना, सिलिकोसिस योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, जनाधार योजना, काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, कन्यादान योजना तथा इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न विभागों से संबद्ध फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना और महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है। इनसे माहौल में बहुत ही बदलाव और सुधार होगा। सभी योजनाओं में निरंतर काम हो और प्रगति मिले, इस दिशा में बेहतरीन प्रयास किये जाएँ।

 

अधिकारी-जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस दौरान डॉक्टर चंद्रभान कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद , लाल चंद आसोपा प्रधान पंचायत समिति बीकानेर, मकसूद अहमद, फ़िरोज़ भाटी व सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *