बीकानेर। सीसा महाराज परिवार के निजी आवास में चल रही संगीतमयी आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठें दिन कथावाचक मरूनायक पीठासीन श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने बुधवार को श्रीकृष्ण की बाल लिलाओं, पूतना उद्धार, माखन चोरी सहित अनेक लीलाओं का व्याख्यान किया । उन्होंने बताया कि सदा सुख केवल ओर केवल भगवान के चरणों में हैं ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की झॉंकी सजाई गई । व्यास पीठासीन ने गोवर्धन परिक्रमा का विधान बताया । बंसत व्यास ने बताया कि कथा में व्यासपीठासीन श्री लक्ष्मीनारायण जी ने नामकरण संस्कार व कृष्ण नाम कि महिमा का बखान किया । कार्यक्रम आयोजक गोवर्धन जी ने बताया कि कथा के अगले दिवस महारास प्रसंग, कंस वध, एवं श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया जाएगा । मुख्य वक्ता कन्हैया लाल ने बताया कि इस रसामृत कथा में अनेकानेक ऋद्धालुओं, महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया । कथा प्ष्चात् छप्पन भोग का वितरण किया गया ।