बीकानेर। सोशल मीडिया पर नकली हथियार के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले एक युवकों को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही युवक वायरल वीडियो में दिखाया गया नकली हथियार भी बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक की पहचान प्रेमकुमार माली निवासी चोपड़ा स्कूल के रुप में हुई है आरोपी द्वारा द्वारा नकली हथियार लेकर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर गंगाशहर थाना पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।