बीकानेर । गत छह अक्टूबर शाम को गंगाशहर थाना इलाके के मोहता सराय क्षेत्र में खुद को थिनर डालकर आग लगाने वाले सत्यनारायण सोनी की आज पीबीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि सत्यनारायण सोनी ने ऐसा आत्म घाती कदम क्यों उठाया। ज्ञात रहे कि बीते शुक्रवार को नापासर हाल कुम्हारों की मोड़ गंगाशहर निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायण सोनी ने मोहता सराय क्षेत्र की सड़क किनारे खुद को आग लगा ली थी । आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से झूलसे सत्यनारायण को अस्पताल। जिसे लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। आज सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।