बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक व्यापारी के जिंदा जलने की घटना से सनसनी फैल गई है। घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर के कुम्हारों के मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सोनी मोहता सराय की खानों के पास शाम को जली हुई हालात में पाया गया। राहगीरों की मदद से सत्य नारायण को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है।सोनी अपनी दुकान से ग्यारह लाख पचास रुपये नकद व कुछ सोने का सामान लेकर किसी को देने के लिये निकले थे। लेकिन मोहता सराय के पास मोटरसाइकिल को किनारे पार्क कर कर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। आसपास से गुजर रहे लोग अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर हतप्रभ रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत वे पास पड़ी मिट्टी को फेंककर आग को बुझाने के प्रयास किया ।और तुरंत पीबीएम में लेकर गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस व मजिस्ट्रेट सोनी के कलमबद्ध बयान लेने के लिये पीबीएम पहुंचती है। किन्तु सोनी के बयान देने की स्थिति नहीं होने प न नहीं हो पाएं है। अब पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि आखिर सत्यनारायण ने खुद को पेट्रोल डालकर आग क्यों लगाई।