स्कूली टूर्नामेंट में झुंझनू खेलने गई सरकारी स्कूल की ताइक्वांडो टीम के साथ हुए अभद्रता पूर्वक का मामला सामने आया है। प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस लौटी बालिकाओं ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल को स्कूल प्रबंधन के अभद्रता पूर्वक व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद जिला परिषद सीईओ सोहन लाल ने डीईओ को इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सीइओ ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया हैं। झूंझनू में चल रहे स्टेट लेवल स्कूल टूर्नामेंट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। टूर्नामेंट में भाग लेकर लोटी प्रतिभागी ने आरोप लगाया है कि हम स्कूल की तरफ से झुंझुनू में आयोजित हुए स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे जहां हमारे साथ गए शिक्षिका का रवैया हमारे साथ दुर्भाग्यपूर्ण था,हमें कई दिन भूखा रखा गया और हमें प्रतियोगिता के लिए अभ्यास भी नहीं करने दिया गया ,जिसके चलते हमारा प्रदर्शन भी कमतर रहा। फिलहाल जिला परिषद के सीईओ ने अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।