बीकानेर। नोखा के कक्कू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंधविश्वास के चलते एक युवती के साथ बर्बरता की गई। युवती के शरीर में गरम सलाखों से दाग कर इलाज कराने का मामला सामने आया है।तांत्रिक द्वारा प्रेतबाधा दूर करने के लिए एक युवती का जिस्म गर्म सलाखों से दाग दिया। पांचू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि मंगलवार रात 11 बजे उसे परिजन गांव के नखत बना मंदिर में मंदिर पुजारी और तांत्रिक देवीसिंह चौहान के पास ले गए।तांत्रिक ने देखते ही कहा कि बच्ची पर प्रेत का साया है।तान्त्रिक ने कमरे से सभी लोगों ओर उसके परिजनों को बाहर निकाल दिया। उसके बाद उसने अपने हाथों से उसका मुंह दबाया। लोहे के गर्म सरिए से शरीर के क ई हिस्से दाग दिए। तान्त्रिक ने उसके गालों पर थप्पड़ मारे और पिटाई की ।सरिए से उसके हाथ -पैर दाग दिए। युवती को बुरी तरह जली हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पीड़िता के पिता रामगोपाल शर्मा ने तांत्रिक देवीसिंह , उसके सहयोगी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।युवती के पिता की ओर से तांत्रिक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।