बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके के सुंई गांव में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने मारपीट की इस घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक युवक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल मारपीट का यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। युवती के परिजनों को इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद परिजनों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मारपीट का वीडियो भी बना लिया। परिजनों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।