बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक फेसबुक पोस्ट ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मचा दी है। गोदारा ने अपनी फेसबुक फोटो को भी अपडेट किया है। सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी पोस्ट में गोदारा ने दावा किया कि हाल ही में चंडीगढ़ और गुड़गांव के सेक्टर 29 में हुए धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जुआ, सट्टेबाजी, हवाला कारोबारी और डांस क्लब, जो प्रतिदिन करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, उन्हें “टैक्स” देना होगा। उसने चेतावनी दी कि ये धमाके सिर्फ एक छोटा सा डेमो थे, और अगर उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे बड़े धमाके हो सकते हैं।गैंगस्टर ने आरोप लगाया कि ये व्यवसाय गरीबों का खून चूसते हैं और टैक्स चोरी कर अवैध तरीके से पैसे कमा रहे हैं। उसने कहा कि जो लोग उसकी शर्तों को नहीं मानेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस पोस्ट को क ई अपराधियों को टैग भी किया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रही हैं। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट का तकनीकी विश्लेषण कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस पोस्ट को कहां से अपलोड किया गया है।