बीकानेर। स्कूल से पेपर देकर लौट रही युवती को उठा ले जाने और उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं । फिलहाल दोनों आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।लूणकरणसर के एक गांव में रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा सोमवार को पेपर देने कस्बे के सरकारी स्कूल गई थी। स्कूल से घर लौटने के दौरान दो युवक उसे जबरन उठा ले गए और सुनसान जगह गैंगरेप किया। वारदात के बाद दोनों युवक छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। तबीयत बिगड़ने पर उसे लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा ने अपने पर्चा बयान में पुलिस को बताया है कि पेपर देने के बाद वह गांव जाने के लिए बस स्टैंड गई थी। उसके गांव का रहने वाला रणजीत उर्फ बबलू व एक अन्य युवक बाइक लेकर वहां पहुंचे और जबरन उठा ले गए। उसे बीकानेर रोड पर सुनसान जगह ले गए और जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप किया। वारदात के बाद दोनों युवक उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए। वहां एक दुकानदार ने छात्रा को बदहवास हालत में देखा और लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती कराया। एसएचओ गणेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है। उसके पर्चा बयान पर गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है जिसकी जांच सीओ लूणकरणसर नरेन्द्र पूनिया करेंगे।