बीकानेर। गजनेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 पेटी शराब जब्त की है । पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गजनेर एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कोडमदेसर फांटा के पास एक कंटेनर के कैबिन की तलाशी लेने के दौरान 280 बोतल अंग्रेजी ब्रांड की शराब मिली हैं ।यह शराब पंजाब से बाड़मेर ले जाई जा रही थी। पुलिस की इस कार्यवाही में कांस्टेबल रामप्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पुलिस कंटेनर चालक से पूछताछ कर रही है।