बीकानेर। पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी आगामी शनिवार-रविवार, 25 एवं 26 नवम्बर को बंद रहेंगी। बीकानेर फू्रट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि राजस्थान विधान सभा के चुनाव 25 नवम्बर को होने के कारण एवं 26 नवम्बर को रविवार होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। आमजन को अपनी जरूरत के मुताबिक शुक्रवार तक खरीद कर लेनी चाहिए। मिढा ने बताया कि दो दिवसीय अवकाश के बाद आगामी सोमवार को पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी खुलेगी। वहीं अनाज अनाज मंडी तीन दिन के लिए बंद रहेगी। कच्ची आदत व्यापार संघ के अध्यक्ष जय दयाल डूडी ने बताया कि 24 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया और 26 को रविवार होने के कारण मंडी तीन दिन तक बंद रहेगी। ड्यूटी ने बताया कि पल्लेदारों किसानों के साथ व्यापारियों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।