बीकानेर। मंगलवार को हिंदू धर्म यात्रा के दौरान केईएम रोड पर एक अजीब तमाशा हुआ जब आरएसी का एक जवान नशे की हालत में यात्रा के समय अपनी ड्यूटी भूलकर शराब के नशे में सड़क पर जमकर डांस किया। डांस के दौरान वह कई बार लड़खड़ाते हुए गिर भी जाता है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक आरएसी जवान का है जो हिन्दू धर्म यात्रा की अपनी ड्यूटी को भूलकर डीजे पर बजने वाले गानों में इतना मस्त हो जाता है कि वह वहां मौजूद जनता के साथ नाचना शुरू कर देता है। बताया जा रहा है आरएसी नशे में धुत था।वायरल वीडियो में जवान पहले तो डीजे में बज रहे गानों को अपनी ड्यूटी भूलकर झूमने लगता है काफी देर नाचने के दौरान वह कई बार गिरता पड़ता भी है। उसे इस हालत में देख कर वहाँ मौजूद एक व्यक्ति उस जवान का हाथ पकड़ कर उसे खींचते हैं और वहां से दूर ले जाते हैं। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का विडियो बना लिया ,ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।