बीकानेर।।स्वर्ण व्यवसायी के साथ पेमेंट के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में पाबूबारी के अंदर रहने वाले नथमल सोनी पुत्र बजरंगलाल सोनी ने कोचरो के चौक के रहने वाले दलपत, नितीन व कोलकाता के रहने वाले जयंती लाल उर्फ जैकी, श्यामसुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के घर पाबूबारी की है। प्रार्थी ने बताया कि वह जेवरात का काम करता है। जिसके चलते उसकी एक पार्टी कोलकाता की थी। जिसे 29 लाख का नकद पैमेंट करना था। आरोपियों ने उसे बीकानेर से पैसे ले लिए और वादा किया की पार्टी के पास पैसे पहुंच जाएंगे। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए पैसों का गबन कर लिया और पार्टी को पैसे नहीं दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।