बीकानेर। जिला पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने विभिन्न बैंकों के खातों का दुरुपयोग कर देशभर में 51.81 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई नागणेची मंदिर क्षेत्र में हुई, जहां इन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी बैंक खातों को किराए पर लेते थे और उन्हें ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे। आरोपी इन्हें ठगी करने वालों तक पहुंचाते और बदले में मोटा कमीशन कमाते। पकड़े गए आरोपियों में शामिल है। पवनपुरी निवासी समर्थ सोनी,धर्म नारायण सिंह,रोहित सिंह,शिव नारायण सिंह। राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई,एमपी कालोनी निवासी गुरदेव विश्नोई , इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और बैंकिंग सामग्री बरामद की है, जिसमें 8 बैंक पासबुक, 16 चेकबुक, 23 एटीएम/डेबिट कार्ड, 3 अलग-अलग फॉर्म की सील मोहरें और केवाईसी फॉर्म शामिल हैं।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह सिर्फ बीकानेर तक सीमित नहीं था, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इनके नेटवर्क के लिंक मिले हैं। कई और युवा इस ठगी में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि गिरोह पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। आखिरकार, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन्हें दबोचने में सफलता हासिल की। फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का मानना है कि लोग अक्सर अनजान व्यक्तियों को बैंक खाते किराए पर देने के लालच में आ जाते हैं, जो बाद में अवैध लेन-देन और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जाते हैं।
बाइट कावेन्द्र सिंह सागर,जिला पुलिस अधीक्षक।