
बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मेडिकल छात्रों पर हमला करने की योजना बना रहे थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में नया शहर थाना क्षेत्र के नरेंद्र डेलू, मनीष स्वामी, प्रियांशु व्यास और पवन कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन-चार धारदार हथियार और एक कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम मेडिकल कालेज सर्किल पर एसपी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों से मनीष स्वामी और प्रियांशु व्यास की हाथापाई हो गई थी। इसी रंजिश के चलते दोनों ने अपने साथियों नरेंद्र डेलू और पवन कुमार को बुलाया और घातक हथियारों के साथ मेडिकल छात्रों पर हमला करने की योजना बनाई। चारों आरोपी भीनासर स्थित अपने ठिकाने से कार में सवार होकर निकल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया।गंगाशहर थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।