बीकानेर। शहर में नहरबंदी,बिजली के भीषण संकट के बीच पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया हैं।बीकानेर शहर की जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के रहने वाले लोग तो हजार पंद्रह सौ रुपए टैंकर खरीद सकता है लेकिन गांव में बैठा खेतीहर किसान के लिए नहरबंदी अभिशाप लेकर आई है । पानी,चारे के अभाव मैं सैकड़ों पशु काल का ग्रास बन रहे है।शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि कभी शांत शहरों की श्रेणी में रहने वाला बीकानेर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन हो रही हत्या,लूटपाट, गोलीबारी की घटनाएं पुलिस की छवि पर बट्टा लगा रही है। सरकारें दिल्ली और जयपुर में बैठी है उनको आम आदमी की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दो को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा की चुप्पी पर देवीसिंह भाटी ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि मुख्य विपक्षी दल का दावा करने वाले लोग इतने दिन कहा चले गए थे।बीकानेर के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है लेकिन भाजपा के नेता नदारद है।