बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीकानेर का दौरे आधिकारिक सूचना मिलने के बाद वसुंधरा समर्थक तैयारियों मे जुट गए हैं। वसुंधरा हेलीकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर 11:00 बजे देशनोक पहुंचेंगे वहां वे करणी माता के दर्शन पूजा अर्चना के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से मुकाम मैं विश्नोई समाज के तीर्थ स्थल गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी। मुकाम से 4:00 बजे बीकानेर पहुंचेंगे राजे यहां विधायक बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी के आवास पर जाकर उनकी माताजी पद्माकुमारी के निधन पर जताएंगी। अगले दिन वह बीकानेर पश्चिम से विधायक गोपाल जोशी के घर जाकर उनके निधन पर शोक जताने पहुंचेगी। राजे रात्रि विश्राम बीकानेर सर्किट हाउस में में करेंगी उसके बाद वे बीकानेर से चूरु केलिए रवाना होंगी।