बीकानेर। भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सरकार की नीतियों और कामकाज पर तीखा हमला बोला।डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बीकानेर में चोरी, नकबजनी और अवैध नशे का व्यापार बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक साल में विकास कार्यों के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाएं, जैसे नए कॉलेज, सीएचसी और आयुर्वेद कॉलेज, भी अधूरी हैं।कांग्रेस नेताओं ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई तक नहीं कर रही। उन्होंने जनता की तकलीफों को समझने और उनके समाधान के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की।
बाइट डॉ बी डी कल्ला, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार।