बीकानेर जिले में ई- रवन्ना का खेल थम नहीं रहा। खनन विभाग और परिवहन विभाग का जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई में उदासीनता बरतना भी संदेह पैदा कर रहा है। खमियाजा ट्रक चालकों व मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, बीकानेर में फिर फर्जी ई-रवन्ना का खेल पकड़ा गया है। ट्रक मालिक को जब हजारों रुपए के जुर्माने का नोटिस मिला, तो उसे फर्जी ई-रवन्ना का पता चला। पीड़ित ने परिवहन एवं खनन विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।
पीडित की गुहार, जुर्माना निरस्त हो
ट्रेलर चालक धर्मचंद ने बताया कि उसकी गाड़ी से खनन का निर्गमन नहीं किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी बीकानेर ने उसके वाहन के खिलाफ 13 हजार रुपए का चालान संख्या 4492 जारी किया है, जबकि निर्दिष्ट कार्य उसके वाहन से नहीं किया गया है। उसने खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों से फर्जी ई-रवन्ना जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं चालान को निरस्त करने की गुहार लगाई है। दूसरी कंपनी का ट्रक, नंबर प्लेट दूसरे पर चिपकाई