बीकानेर। पोलैंड से भारत घूमने आए एक पर्यटक की बीकानेर में मौत हो गई। पर्यटक की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई । पौलेंड से 28 पर्यटकों का दल 13 नवंबर को भारत घूमने आया था। दिल्ली, आगरा, जयपुर के बाद 19 नवंबर को पर्यटक बीकानेर पहुंचे और यहां लालगढ़
पैलेस में रुके थे। सोमवार को सुबह कार्डिस याकूब विक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी। उसकी पत्नी और अन्य साथी इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में ट्रेवल एजेंसी के प्रतिनिधि मयूर मांगलिया की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी भी उसके साथ आई है। बीछवाल थाना पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। इसके बाद शव को पोलैंड भेजा जाएगा।