Share on WhatsApp

बीकानेर: पैसा नहीं चुकाने पर ब्याज माफिया दुकानदार को अगवा कर बीकानेर लाए, नाकाबंदी कर पुलिस ने करवाया मुक्त, पांच गिरफ्तार

बीकानेर /जोधपुर। बासनी थाना क्षेत्र में ब्याज माफिया ने उधार लिया चालीस हजार रुपए वापस नहीं करने पर बीकानेर निवासी एक युवक का अपहरण कर लिया। पैसे नहीं चुकाने पर युवक का अपहरण कर पांच लोग बीकानेर लेकर आ रहे थे।इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पीड़ित की पत्नी ममता शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के संगरिया में रहने वाले प्रवीण कुमार को बीकानेर से आए 5 लोग गुरुवार को उसकी दुकान से अपहरण कर ले गए थे।प्रवीण की पत्नी ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दी थी।उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने की एक टीम का गठन किया गया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि प्रवीण को बीकानेर ले जाया जा सकता है। ऐसे में गुरुवार को तुरंत पुलिस की टीम बीकानेर भेजी गई।इसके अलावा आरोपियों की लोकेशन पर भी नजर रखी गई।आरोपियों से पहले पुलिस की टीम बीकानेर पहुंच गई। दोपहर में जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे तो उनको दबोच लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटे बाद ही प्रवीण को मुक्त करवाया गया।इसके बाद आरोपियों को गुरुवार को बीकानेर से दस्तयाब कर लाया गया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में बीकानेर निवासी पंकज गोयल, नीरज गोयल, कालू खान, अखिल जावेद और इकबाल को गिरफ्तार किया है।अपहरण में काम में ली दो कारें भी जब्त की हैं।पुलिस ने बताया कि पंकज और नीरज रिश्तेदार हैं, जबकि अन्य 3 को रुपए वसूलने के लिए साथ लाए थे।पीड़ित प्रवीण कुमार भी मूलतः बीकानेर का रहने वाला है, जो फिलहाल संगरिया में रहता है। उसने बीकानेर में पंकज से 40000 रुपए उधार लिए थे। ब्याज सहित पंकज उससे सवा लाख रुपए वसूलना चाह रहा था, जिसके उसका गुरुवार को उसकी दुकान से अपहरण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *