बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिग पर होर्डिंग लगाते समय गिरने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर का रहने वाला अशोक पुत्र वीर सिंह एक निजी एड एजेंसी में काम करता है।आज नापासर इलाके में बन रही स्कूल की ऊपरी मंजिल पर होर्डिंग लगा रहा था अचानक संतुलन बिगड़ने बिल्डिग से नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि ऊंचाई से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। फिलहाल मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।