बीकानेर। राजस्थान पुलिस ने अब उत्तरप्रदेश पुलिस की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों की प्रोपर्टी पर एक्शन लेते हुए उन पर बुलडोजर चलाया है। बीकानेर में पहली कार्रवाई रामपुरा बस्ती में की गई है। बुलडोजर व जेसीबी के साथ रामपुरा बस्ती पहुंचे पुलिस दल ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान के छज्जों व आगे बनी चौकियां को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिला पुलिस ने हार्डकोर, आदतन बदमाश, तस्कर एवं माफियाओं की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार किया है।बीकानेर रेंज में पहली बार 25 हार्डकोर व आदतन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। हालांकि पुलिस ने बदमाशो की प्रोपर्टी पर कार्यवाही का अभियान चलाया हुआ है लेकिन नया शहर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा की होटल के आगे कब्जे किए हुए टीनशैड को हटाकर पुलिस मानो खानापूर्ति ही करती नजर आई।