बीकानेर।सदर थाना इलाके के भुट्टो के बास में देर रात को दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने दूसरे पक्ष के मकान पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार भुट्टो का बास में सलमान भुट्टो व उसके साथी दो गड़ियों में देर रात भुट्टो का चौराहा पहुंचे। इन लोगों ने अल्ताफ भुट्टो के घर पर हमला बोल दिया,मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि फायरिंग दोनो ओर से की गई हैं ।फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। भीड़ एकत्रित होने पर सलमान भुट्टो व अन्य लोग गाड़ियों में सवार होकर भाग निकले।आदतन अपराधी सलमान भुट्टो व उसके साथी मौके से फरार हो गए। अपराधियों के भागने की सूचना पर पुलिस ने पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई। वहीं तीन टीमों को आरोपियों को दबोचने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।