बीकानेर।शहर आपराधिक घटनाएं लगातार जारी है। आज देर शाम कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार के औद्योगिक क्षेत्र में पांच नंबर रोड पर एक युवक पर फायरिंग की गई है। घायल युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना में घायल युवक उदयरामसर का 23 वर्षीय इमरान बताया जा रहा है। फिलहाल फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायल की जानकारी ली है। मौके पर पहुंचे कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि घटना का पता लगाया जा रहा है। प्रथमदृष्टया इस मामले में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।