
बीकानेर ।जिले के बज्जू क्षेत्र के बीकमपुर गांव में मंगलवार को गणगौर सवारी के दौरान खुलेआम फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।ग्रामीणों ने इस संबंध में थाने में पांच से सात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। परिवाद में बताया गया कि कुछ युवकों ने गणगौर सवारी के दौरान हवा में फायरिंग की, जिससे गांव में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया, तो उन्होंने धमकियां दी और मारपीट की कोशिश की। इस तरह की हरकतों से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गणगौर सवारी जैसे धार्मिक आयोजनों में इस तरह की घटनाएं सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं।