बीकानेर। संभाग में सूरज का सितम जारी है। सुबह से ही मानो आसमान से आग बरस रही हो। गर्मी का तापमान हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में बीकानेर का तापमान 48के आसपास बना हुआ है जो कि पिछले पांच सालों मैं सबसे ज्यादा है।बीकानेर के अलावा संभाग का चुरू में भी पारा अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। चुरू जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी से लोगो को राहत दिलवाने के लिए शहर की सड़को पर पानी का छिड़काव करना पड़ा। वही श्रीगंगानगर 48 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे आने वाले दिनों मैं शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।