बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी के पास खुले मैदान में सुबह अचानक धुएं का गुबार उठने से अफरा – तफरी मच गई। दरअसल अस्पताल के मोर्चरी के पास खुले मैदान में रखे कचरा के ढेर में किसी ने आग लगा दी है। आग के धुंए के चलते पास के श्वसन विभाग की ओपीडी में इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अचानक उठे धुंए के गुबार को देखकर पीबीएम चौकी के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी । जिसके बाद में सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।