बीकानेर । कोटगेट थाना इलाके आग लगने से हड़कंप मच गया। थाना इलाके के फोर्ट स्कूल के परिसर में बने मैदान में यह आग लगी है। आग लगने की सूचना के बाद एक बारगी आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड़ की तीन गाडिय़ा मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना मिलने पर कोट गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।