बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित गोल मार्केट में एक खाली पड़े प्लॉट में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन दो दमकल की टीमों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि आज सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो पार्टी के बंद प्लॉट में लपटें उसकी देखी आसपास कमर्शियल क्षेत्र होने के चलते लोगों में भय का माहौल हो गया उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी हालांकि रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।