बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रथम तल में आग लगने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग विश्वविद्यालय के प्रथम तल पर स्थित वित्त नियंत्रक कार्यालय में लगी है। विश्वविद्यालय में सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने जब कार्यालय में आग की लपटे देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बीछवाल थाने में दी। बीछवाल पुलिस ने अग्निशमन कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वित्त नियंत्रक कार्यालय में रखी फाइल, फर्नीचर,एसी कम्प्यूटर आग की चपेट में आने से खाक हो गए। मौके पर पहुंचे बीछवाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी है।
*हो सकता था बड़ा हादसा*
गनीमत रही कि यूनिवर्सिटी में आग लगने के समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी