बीकानेर।देशनोक राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर आज शाम बाइक ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।भिड़ंत में बाइक में आग लग गई।बाइक की आग से ट्रक भी धु धु कर जलने लगा ।बाइक पर तीन सवार थे जिनमें से एक कि मौत हो गई दो घायल हुए है।घायलों को देशनोक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक जेठू पुत्र सागर निवासी गंगाशहर का शव देशनोक सीएचसी की मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।देशनोक पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया।