बीकानेर। बीती रात नोखा के पांचू के उदासर में चलती कार में अचानक से आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।लेकिन इस आग में कार पूरी तरह से जल गई।देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग ने पूरी कार को अपनी जद में ले लिया और कार पूरी तरह से खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को पांचू के उदासर में देर रात यह हादसा सामने आया है। कार में आग लगने के बाद कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।कार नोखा के वार्ड नं 18 फौजी कालोनी निवासी रामधन पुत्र हेमराज की बताई जा रही है।