
बीकानेर। शहर के रानी बाजार क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज तंवर ने अपने ताऊ और उनके परिवार के सदस्यों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार, वह 5 मार्च 2025 की शाम अपने घर की छत पर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी गली में उसके ताऊ दौलतराम तंवर और उनके बेटे बाबूलाल उर्फ गोपाल तंवर ने ललकारते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद दोनों घर में घुस आए और थप्पड़-मुक्कों से मारपीट करने लगे। मारपीट में उसकी टांग और आंख पर गंभीर चोटें आईं।
मनोज तंवर का आरोप है कि घटना की सूचना देने के लिए उसने 101 पर फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह अपने भतीजे चंद्रप्रकाश तंवर के साथ कोटगेट थाने पहुंचा, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे मेडिकल करवाने के लिए कहा। बाद में पुलिसकर्मी गौरव ने आश्वासन दिया कि वह चेतक लेकर आकर आरोपियों को गिरफ्तार करेगा, लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसकी भाभी सुनीता बीच-बचाव के लिए आईं तो दौलतराम तंवर की पुत्रवधू बसंती देवी ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। इस पूरी घटना के वीडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास मौजूद हैं।
मनोज तंवर ने बताया कि इससे पहले भी 2019 में उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसमें लाठी-डंडों से हमला किया गया था। तब भी मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन पारिवारिक मामला मानकर समझौता हो गया। परिवादी ने इस मामले को लेकर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।