बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को बाइक पर बैठने की बात को लेकर दो युवकों में कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। मामले गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा सहित कोटगेट, कोतवाली व सदर थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष मार्ग पर एक होटल के सामने एक युवक खड़ा था। वहां उसकी बाइक खड़ी थी। तभी वहां एक अन्य युवक आया और उसकी बाइक पर बैठ गया। तब पहले से वहां खड़े युवक ने उसे बाइक पर बैठने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा। फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़़ जमा हो गई। जिससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर एएसपी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा , कोटगेट थाना अधिकारी बृज भूषण अग्रवाल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया।