बीकानेर।रतन बिहारी पार्क परिसर में देर रात लुधियाना वूलन मार्केट में भीषण आग लग गई। आग में एक दुकानदार जिंदा जल गया। आग ने मार्केट में लगी करीब चालीस गर्म कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया। तेजी से आग फैली की चंद मिनटों में पूरा मार्केट आग का गोला बन गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बारीकी से घटना स्थल का मुआयना किया तो एक व्यक्ति का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान रमजान (55) के रूप में हुई है। मार्केट में आग लगने का पता चलते ही सभी दुकानदार दौड़कर बाहर निकल गए थे। परन्तु रमजान नींद में होने के चलते बाहर नहीं निकल पाया और आग से घिर गया।देर रात आग के विकराल रूप धारण करने के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की 06 दमकल गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में लगी रही। आग से लगभग 50 दुकानों में रखा कपड़े जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग से व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुक़सान हुआ है।हर साल इस मार्केट को रतन बिहारी पार्क में लगया जाता है।इस बार जिला प्रशासन ने यहां वाहन पार्किंग स्थल बना दिया है। आग का रोद्र रुप देखकर आसपास के लोग सहम गए। लुधियाना वूलन मार्केट में लगने वाली आधे से अधिक दुकाने स्थानीय लोगों की है। देर रात को वहां मौजूद लोगों ने मार्केट में धुआं उठता देखा लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग भयंकर रूप से फैलने लगी। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।