बीकानेर। जयपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे 2 लोग इस आग में जिंदा जल गए है। जय नारायण व्यास कालोनी पुलिस के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे के आसपास आग लगी, आग पहले प्रथम तल पर लगी धीरे धीरे आग ने पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया। प्रथम तल में सो रहे दो युवक इस आग में जिंदा जल गए। मृतक की पहचान धन्ने सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कोलायत, राकेश पुत्र हरि सिंह निवासी पटना के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ता ल कर ही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों को सुबह 7बजे तक मशक्कत करनी पड़ी।