बज्जू/बीकानेर बज्जू क्षेत्र के आरडी 860 के पास वन विभाग क्षेत्र के जंगल मे अचानक आग लग गई। तेजी से फैलती आग करीब एक किलोमीटर दायरे को अपने आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से दर्जनों पेड़ जल कर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 500 से ज्यादा पेड़ आग के हवाले में आने की आशंका है। वही उपखंड मुख्यालय होने के बाउजूद दमकल की कमी एक बार फिर खली पिछली गर्मी में कई बार आगजनी की हुई घटना के कारण एक दमकल को रखा गया लेकिन कुछ समय बाद वापिस हटा लिया गया। ग्रामीण पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे है। वही बरसलपुर ब्रांच सड़क के ऊपर तक आग की लपटे आने से आवागमन का रास्ता भी एकबार बंद हो गया। सभी वाहन खड़े नजर आ रहे है। सूचना पर उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे