बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की मुख्य कैनाल 931 आरडी के पास के वन क्षेत्र में अज्ञात कारण से आग लग गई। धीरे धीरे आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया । बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके की इंदिरा गांधी नहर की मुख्य कैनाल 931 आरडी के पास के वन क्षेत्र में आग लग गई। आग लगने के कारण नहर किनारे खड़े सैकड़ों से अधिक पेड़-पौधे जल गए। आग ने लगभग 2.5किमी क्षेत्र को अपने दायरे में ले लिया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी मुख्य कैनाल 860 नहर के पास दोपहर आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने वन विभाग के नहर किनारे लगाए पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आसपास का वन क्षेत्र जलकर राख हो गया। मौके पर 3 दमकल सहित आसपास के किसानों के सहयोग से आधा दर्जन पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। आज के चलते बज्जू से जैसलमेर जाने वाले सड़क को भी आज के चलते बंद कर दिया गया है बज्जू पुलिस व वन विभाग की टीम पिछले 3 घंटों से आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।