बीकानेर।बीती रात महाजन के राजमार्ग 62 चलती कार में अचानक से आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार में सवार तीन लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। हादसे की सूचना मौके पर पहुंची महाजन थाना पुलिस वहां मौजूद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार देर रात को महाजन के राजमार्ग संख्या 62 पर अर्जुन सर के करीब यह हादसा सामने आया है। आग लगने के बाद कार में सवार 3 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची महाजन थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया कार में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी बताई जा रही है।